Saiyaara Movie Review : Full story and day 4 box office Full Collections

सैयारा’ (Saiyaara) 2025 एक हिंदी रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिकाओं में हैं | Saiyaara फिल्म दोनों की पहली फिल्म है

Saiyaara Movie Story

वाणी अब 6 महीने से डिप्रेशन में होती है उसके बाद वो काम है लिए जाती है तभी उसे कृष कपूर मिलता है जो उसे उसकी डायरी देने आता है जो वो बाहर भूल गयी थी और बोला की तुम अच्छा लिखती हो उसके बाद वाणी कृष कपूर के लिए गाना लिखती है |दोनों एक साथ काम करने लगते है अचानक एक दिन वाणी बेहोस हो जाती है फिर वाणी को डॉक्टर बताते है की उसे भूलने की बीमारी है वो धीरे धीरे करके चीज़े भूल रही है

भूलने की बीमारी की बात वाणी किसी को भी नहीं बताती है ये बात कृष कपूर को पता चल जाती है वो अपना सब कुछ छोड़ कर वाणी के साथ आता है उसकी देखभाल के लिए मगर एक दिन वो कृष को छोड़कर चली जाती है ये बात बोलकर की मेरा ना होना तुम्हारे बड़े बनने की वजह बनेगा और वाणी ने एक सांग लिखकर दिया होता है जिसे हम टाइटल सांग के नाम से जानते है saiyaara | कृष कपूर ये गाना पुरे इंडिया के हर स्टेट में परफॉर्म करता है ताकि अगर वाणी उसे सुनकर वापस आ सके वो जब जब ये गाना सुनती थी तब तब उसे कृष की याद आती थी |

मूवी के अंत में कृष कपूर लंदन में परफॉर्म करने जाता है तभी वाणी रील्स में दिख जाती है जिससे पता चला है कि वो शिमला में है ये जानते ही कृष कपूर सब कुछ छोड़कर शिमला जाता था है वहाँ वो वाणी से मिलता है वो की उसे भूल चुकी होती है फिर कोहली की पारी याद दिलाता है जो उसने उसे पहले बताया होता है फिर क्या वाणी को याद आ जाता है अंत में दोनों शादी कर लेते है तो कुछ इस तरह है मूवी Saiyaara की कहानी

I Hope aapko ye review accha lga hoga

Saiyaara movie Total Collection

कुल कमाई (Total Box Office Collection)

अवधिभारत में कुल कमाई (नेट)भारत में कुल कमाई (ग्रॉस)वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन
5 दिन (22 जुलाई 2025 तक)₹106–109 करोड़₹125–128 करोड़₹143–151 करोड़

Day Wise Collection

दिनकमाई (₹ करोड़)
शुक्रवार (Day 1)21.5–22
शनिवार (Day 2)26–26.25
रविवार (Day 3)35.75–36.25
सोमवार (Day 4)22.5–24.25
मंगलवार (Day 5)0.82–16.38*
  • 100 करोड़ क्लब में तेज़ी से शामिल होने वाली फिल्मों में से एक
  • 2025 की टॉप हिट्स में शामिल, डेब्यू कलाकारों के लिए ऐतिहासिक कलेक्शन
  • कुल कमाई में ‘Kesari 2’, ‘Sky Force’, ‘Jaat’ जैसी बड़ी फिल्मों से आगे निकली

निष्कर्ष

सैयारा ने रिलीज़ के 5 दिनों में ही भारत में लगभग ₹106–109 करोड़ (नेट) और वर्ल्डवाइड लगभग ₹143–151 करोड़ (ग्रॉस) की कमाई करके जबरदस्त सफलता हासिल की है. फिल्म को क्रिटिकली भी सराहा गया है और यह 2025 की बड़ी हिट्स में गिनी जा रही है। यह फिल्म कोरियन फिल्म ‘A Moment to Remember’ (2004) से प्रेरित है और इसमें म्यूजिक, इमोशन और मोहित सूरी के टच की झलक है। फिल्म को भावनात्मक कहानी, संगीतमय एलिमेंट्स और दोनों नए कलाकारों के प्रदर्शन के लिए सराहा गया है, हालांकि कुछ ने इसकी पटकथा और कहानी में नयापन न होने की आलोचना भी की जा रही है Read More

Leave a Comment